– Akash Mishra
इंग्लैंड ने नॉटिंघम में मैच जीता तो वही सूर्यकुमार यादव ने तमाम फैंस का दिल जीता, ऐसी पारी जो हमेशा याद रखी जाएगी क्योंकि जब जब नॉटिंघम में खेले गए मैच में इस टी 20 को याद करेंगे, आप इंग्लैंड की 216 रनो को कम याद करेंगे ,आप भारतीय टीम की 17 रनो की हार को भी शायद याद नहीं रखें, लेकिन सूर्य कुमार यादव ने जिस तरह से बल्लेबाजी की आप उसको हमेशा याद रखेंगे, लगभग 200 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से उन्होंने बल्लेबाजी की , 117 रनो की पारी खेली , लगभग भारतीय टीम को उन्होंने मैच जीता दिया था लेकिन सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद भारतीय टीम का उम्मीद टूट गया और एक पहाड़ जैसा स्कोर से कुछ कदम पीछे रह गई भारतीय टीम, इस सीरीज जीत के क्या कुछ मायने हैं, सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह से खेल दिखाया वह भारतीय टीम को कितना काम आने वाला है, मिडल ऑर्डर में एक ऐसा बल्लेबाज़ पिछले कई मैचों से हम बाद कर सकते हैं, जहां पर सूर्यकुमार यादव के आते ही ऐसा कॉन्फिडेंस आता है की भारतीय टीम किसी भी रन के लक्ष्य का पीछा कर सकती है, और किसी बड़ा स्कोर का टारगेट सेट भी कर सकती है, सूर्यकुमार यादव इन दिनों विश्वास का नाम बनते चले जा रहें हैं, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है, इंग्लैंड ने मैच जरूर जीता है लेकिन सूर्या ने जिस अंदाज में बल्लेबाज़ी की और जिस तरह से वह मैच को एकदम जीत के करीब लेकर गए, हालाकि वह मैच को खत्म नहीं कर पाए, यह हमेशा याद रखा जाएगा ,सूर्यकुमार की पारी की चर्चा हर जगह हो रही है
ITV GROUP से खास बातचीत में पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने कहा की जब आप 215 का बड़ा स्कोर चेज करते हैं और वहा पर आपके 3 विकेट 30 से 35 रन पर अगर गिर जाते हैं तो वहा से समझा जाता है की मैच एक तरह से खतम हो गया, लेकिन मैच में बने रहना जबरदस्त पारी खेलना शतकीय पारी खेलना ,2 00 के स्ट्राइक रेट से रन बनाना , अपने हिसाब से सूर्यकुमार यादव की बहुत अदभुद पारी रही है और यह दर्शाता है की नंबर 4 पर टी 20 मुकाबले में चेज करते समय आपने वह सब किया जो एक बल्लेबाज को करना चाहिए
बातचीत के दौरान सबा करीम ने यह भी कहा की नंबर 4 की स्थान टी 20 में बहुत ही महत्वपूर्ण होती है ,और सूर्या ने यह दर्शाया है की उनकी एक तरह से जगह पक्की हो गई है और वह अपने टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं
विराट कोहली को लेकर पूर्व सेलेक्टर ने कहा की विराट कोहली के लिए बहुत ही कठिन चरण चल रहा है, और जब आप बड़ा स्कोर चेज कर रहे हैं तो हर एक बल्लेबाज का यही प्रयास रहता है की वह अच्छी शुरुवात दे और तेज गति से रन बनाए, और आज भारत के लिए खराब यह रहा की टॉप ऑर्डर के तीनो बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए
भले ही भारतीय टीम नॉटिंगम में टी 20 मैच हार गई लेकिन इस मैच को हमेशा सूर्य कुमार यादव की बल्लेबाजी के लिए याद किया जाएगा,भारतीय टीम आखिरी मुकाबला हारी लेकिन सीरीज जीतने में भी कामयाब रही और जैसा की हमारे पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने कहा की इसका हमको फायदा आपको वनडे सीरीज के दौरान जरूर देखें को मिलेगा