आईपीएल 2023 में भी हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का अब तक का प्रदर्शन काफी अच्छा है. गुरुवार को गुजरात की टीम पंजाब किंग्स से भिड़ी थी. इस मैच को गुजरात ने 6 विकेट से जीत लिया. लेकिन मैच जीतने के बाद भी गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की एक बड़ी गलती सामने आई. जिसके बाद 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया. अब आप सोच रहे होंगे कि मैच जीतने के बाद भी ऐसी कौन सी गलती सामने आई जिसके बाद इतना बड़ा जुर्माना लगाया गया है. आइए जानते हैं क्या है मामला.
धीमी ओवर गति के कारण लगा बड़ा जुर्माना
दरअसल, गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर धीमी ओवर गति की वजह से 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इस सीजन में उनकी टीम तो अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन उनका खुद का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. हार्दिक न तो बैट के अच्छा कर पा रहे हैं और न ही गेंद से. पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में उनके बैट से सिर्फ 8 रन ही निकला था. इस मैच में उन्होंने बॉलिंग नहीं की थी.
हार्दिक पांड्या का अब तक का ऐसा रहा है प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या के इस सीजन के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक तीन मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 21 रन ही निकला है. अब तक तीनों मैचों में 8 रन उनका सर्वाधिक रहा है. जबकि गेंद से भी वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं. दो पारियों में उन्होंने छह ओवर की बॉलिंग की है इस दौरान उन्होंने 7.67 की इकॉनमी रेट से 46 रन खर्च किए हैं और उनको एक विकेट नहीं मिला है. अब देखना है कि उनके आगे का सफर कैसा रहने वाला है.
गुजरात नंबर तीन पर है काबिज
प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस तीसरे पायदान पर है. अब तक खेले 4 मैचों में से गुजरात को तीन में जीत मिली है, वहीं एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. छह अंकों के साथ हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात तीसरे नंबर पर है. जिस एक मैच में गुजरात को हार का सामना करना पड़ा है, उस मैच में हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. उनके टीम में शामिल होते ही गुजरात जीत की पटरी पर वापस लौट आई है.