IPL 2023: यश दयाल को लेकर साथी खिलाड़ी ने कही ये बात, रिंकू ने जड़े थे 5 छक्के

Date:

Share post:

आईपीएल 2023 का रोमांच दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है. जैसे-जैसे लीग आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. रविवार को इस सीजन का 13वां मैच खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने थी. मैच का परिणाम आखिरी ओवर में आया. जिस अंदाज में इस मैच का रिजल्ट आया शायद इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में यश दयाल की गेंद पर लगातार 5 छक्के जड़कर केकेआर को जीत दिलाई थी.

इस मैच में गुजरात टाइटंस की कप्तानी राशिद खान कर रहे थे. गुजरात को जीत के लिए 29 रन बचाने थे और कोलकाता को जीत के लिए छह गेंदों पर 29 रनों की जरूरत थी. राशिद खान ने आखिरी ओवर की गेंदबाजी के लिए यश दयाल के हाथों में गेंद थमाई. रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के जड़कर केकेआर को रोमांचक जीत दिलाई. अब यश दयाल के साथी खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने बड़ी बात कही है.

यश दयाल को लेकर राहुल तेवतिया ने कहा कि वह हमारे मुख्य गेंदबाजों में से एक था. हम पिछले सत्र चैंपियन बने थे और उसने इसमें काफी बड़ी भूमिका अदा की थी. उसने पिछले साल नई गेंद से और अंतिम ओवरों में भी काफी अच्छी गेंदबाजी की थी. उसने हमारे लिए जो कुछ किया है, इस तथ्य को एक मैच बदल नहीं सकता. मुझे नहीं लगता कि टीम में किसी ने उसे सहानुभूति दी हो.

इस मैच में यश दयाल की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 4 ओवर की बॉलिंग की 17.25 की इकॉनमी रेट से 69 रन खर्च किए थे. केकेआर के खिलाफ खेले गए इस मैच में उनको एक भी विकेट नहीं मिला था. आखिरी ओवर में उन्होंने 29 रन खर्च कर गुजरात की हार सुनिश्चित की थी. जबकि लगभग हारा हुआ मैच केकेआर जीत गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

खेल जगत की दस बड़ी खबरें

आईपीएल का 65 वां मैच बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीज शाम साढ़े सात बजे से...

खेल जगत की दस बड़ी खबरे

~आशीष मिश्रा आईपीएल का 64 वां मैच मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच शाम साढ़े सात...

महिला रेसलरों को मिला छप्पर फाड़के….अमन ने बचाई पुरुष कुश्ती की आबरू

पिछले दो ओलिम्पिक खेलों में भारत के सात-सात पहलवान क्वॉलीफाई कर रहे थे लेकिन इस बार भारत को छह...

दुनिया भर के बल्लेबाज़ों के लिए राहत भरी खबर, एंडरसन लेंगे रिटायरमेंट

यह खबर टेस्ट खेलने वाले दुनिया भर के आला दर्जे के बल्लेबाज़ों को राहत दे सकती है कि...