IPL 2023: यश दयाल को लेकर साथी खिलाड़ी ने कही ये बात, रिंकू ने जड़े थे 5 छक्के

Date:

Share post:

आईपीएल 2023 का रोमांच दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है. जैसे-जैसे लीग आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. रविवार को इस सीजन का 13वां मैच खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने थी. मैच का परिणाम आखिरी ओवर में आया. जिस अंदाज में इस मैच का रिजल्ट आया शायद इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में यश दयाल की गेंद पर लगातार 5 छक्के जड़कर केकेआर को जीत दिलाई थी.

इस मैच में गुजरात टाइटंस की कप्तानी राशिद खान कर रहे थे. गुजरात को जीत के लिए 29 रन बचाने थे और कोलकाता को जीत के लिए छह गेंदों पर 29 रनों की जरूरत थी. राशिद खान ने आखिरी ओवर की गेंदबाजी के लिए यश दयाल के हाथों में गेंद थमाई. रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के जड़कर केकेआर को रोमांचक जीत दिलाई. अब यश दयाल के साथी खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने बड़ी बात कही है.

यश दयाल को लेकर राहुल तेवतिया ने कहा कि वह हमारे मुख्य गेंदबाजों में से एक था. हम पिछले सत्र चैंपियन बने थे और उसने इसमें काफी बड़ी भूमिका अदा की थी. उसने पिछले साल नई गेंद से और अंतिम ओवरों में भी काफी अच्छी गेंदबाजी की थी. उसने हमारे लिए जो कुछ किया है, इस तथ्य को एक मैच बदल नहीं सकता. मुझे नहीं लगता कि टीम में किसी ने उसे सहानुभूति दी हो.

इस मैच में यश दयाल की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 4 ओवर की बॉलिंग की 17.25 की इकॉनमी रेट से 69 रन खर्च किए थे. केकेआर के खिलाफ खेले गए इस मैच में उनको एक भी विकेट नहीं मिला था. आखिरी ओवर में उन्होंने 29 रन खर्च कर गुजरात की हार सुनिश्चित की थी. जबकि लगभग हारा हुआ मैच केकेआर जीत गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

साउद शकील ने जगाई पाकिस्तान को मध्य क्रम में बड़ी उम्मीद

जिस बल्लेबाज़ ने पिछले दिनों टेस्ट क्रिकेट में धाकड़ आगाज़ किया हो और सिर्फ सात टेस्ट में एक...

वर्ल्ड कप जीत तय करेगी राहुल द्रविड़ कोचिंग करिअर को

राहुल द्रविड़ के लिए यह वर्ल्ड कप बहुत खास है। द्रविड़ एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में...

वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले मैच में नहीं दिखेंगे न्यूजीलैंड औरबांग्लादेश के कप्तान

न्यूज़ीलैंड को वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच इंग्लैंड से पांच अक्टूबर कोखेलना है लेकिन इससे पहले ही न्यूजीलैंड...

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के लिए टीम का किया ऐलान, एश्टन एगर को बाहर कर मार्नस लाबुशेन को मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इंजरी के कारण ऑस्ट्रेलिया को...