आईपीएल 2023 का 43वां मैच सोमवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी खास होने वाला है, क्योंकि जो भी टीम इस मैच को जीतेगी. प्वाइंट्स टेबल में उसका पलड़ा भारी रहेगा. प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ मौजूदा वक्त में आरसीबी से आगे है. केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ तीसरे पायदान पर है तो विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी पांचवें पायदान पर है.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है. आरसीबी और लखनऊ के बीच अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं. आरसीबी ने 2 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि लखनऊ एक मैच जीतने में सफल हुई है. पिछले मैच में जब दोनों टीमें आमने सामने हुईं थी तो लखनऊ ने बाजी मारी थी. अब देखना है कि क्या आरसीबी, लखनऊ से पिछली हार का बदला ले पाती है या फिर नहीं.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हूड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश ठाकुर.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयष प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, डेविड वीली, विजय कुमार वेशाख, मोदम्मद सिराज.