IPL 2023: दो किंग्स की भिड़ंत में पंजाब की जीत, आखिरी बॉल पर हारा सीएसके

Date:

Share post:

आईपीएल 2023 का 41वां मैच रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. दो किंग्स की भिड़ंत में पंजाब ने 4 विकेट से बाजी मारी. काफी करीबी मुकाबले में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा. पहले बैटिंग करते हुए सीएसके ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 200 रनों का स्कोर स्कोर किया. जवाब में पंजाब किंग्स ने 6 विकेट खोकर 201 रन बनाकर आखिरी बॉल पर मैच अपने नाम कर लिया.

धवन और प्रभसिमसन ने टीम को दिलाई अच्छी शुरुआत

पंजाब की तरफ से ओपनिंग करने आए प्रभसिमसन सिंह और शिखर धवन ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. प्रभसिमरन ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 42 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बैट से 4 चौके और 2 छक्के निकले. कप्तान शिखर धवन ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 28 रनों की पारी खेली. उनके बैट से चार चौके और एक छक्का निकला. अथर्व तायडे ने 13 रन बनाए. लियाम लिविंगस्टोन ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 40 रनों की पारी खेली. उनके बैट से एक चौका और 4 छक्के निकले.

सिकंदर रजा ने पंजाब को दिलाई रोमांचक जीत

सैम करन ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 29 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बैट से एक चौका और एक छक्का निकला. जीतेश शर्मा ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 21 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बैट से 2 चौके और एक छक्का निकला. सिकंदर रजा की 7 गेंदों पर नाबाद 13 रनों की पारी की बदौलत पंजाब यह मुकाबला जीतने में सफल हुई है.

ऐसी रही सीएसके की बॉलिंग

सीएसके की बॉलिंग की बात करें तो तुषार देशपांडे ने 4 ओवर की बॉलिंग की 12.25 की इकॉनामी रेट से 49 लुटाकर 3 विकेट लिया. उन्होंने विकेट तो लिए लेकिन इकोनॉमी रेट अच्छी नहीं होने की वजह से सीएसके को जीत नहीं दिला पाए. रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर की बॉलिंग की 32 रन देकर 2 विकेट लिया. मथीशा पथिराना ने 4 ओवर की बॉलिंग की 32 देकर एक विकेट लिया. इसके अलावा सीएसके के किसी भी बॉलर को विकेट नहीं मिला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बुधवार को खेल जगत की दस बड़ी खबरें

आईपीएल में गुरुवार को सनराइजर्स, हैदराबाद का मुक़ाबला गुजरात टाइटंस से शाम साढ़े सात बजे से हैदराबाद...

खेल जगत की दस बड़ी खबरें

आईपीएल का 65 वां मैच बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीज शाम साढ़े सात बजे से...

खेल जगत की दस बड़ी खबरे

~आशीष मिश्रा आईपीएल का 64 वां मैच मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच शाम साढ़े सात...

महिला रेसलरों को मिला छप्पर फाड़के….अमन ने बचाई पुरुष कुश्ती की आबरू

पिछले दो ओलिम्पिक खेलों में भारत के सात-सात पहलवान क्वॉलीफाई कर रहे थे लेकिन इस बार भारत को छह...