आईपीएल 2023 का रोमांच चरम पर है. फैंस आईपीएल को भरपूर इंजॉय कर रहे हैं. सोमवार यानि की आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और सीएसके एक दूसरे के आमने-सामने हैं. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. जिसको जानकर फैंस का दिल भी टूट सकता है. पिछले सीजन में उन्होंने संन्यास को लेकर कहा था कि आईपीएल 2023 उनका आखिरी सीजन हो सकता है. एमएस धोनी ने इसको लेकर बड़े संकेत दिए हैं.
हाल ही में हुए सीएसके फ्रेंचाइजी के एक इवेंट में एमएस धोनी ने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया था. आईपीएल के हर मैच से पहले सीएसके की तरफ से किंग्स मीट इवेंट होता है. इसी इवेंट में एमएस धोनी ने रिटायरमेंट से सवाल पर बड़ा बयान देते हुए कहा था कि ये समय इस तरह के फैसले लेने का नहीं है. फिलहाल हमारे सामने काफी सारे मैच हैं और अगर मैं ऐसा कुछ कहूंगा तो कोच दबाव में आ जाएंगे.
एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को चार बार आईपीएल चैंपियन बनाया है. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी कैप्टेंसी में सीएसके को सबसे ज्यादा बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचाया है. उम्मीद है कि एमएस धोनी आगामी कुछ सीजन और सीएसके की कप्तानी कर सकते हैं. पिछले सीजन में सीएसके की तरफ से एक बड़ा बदलाव हुआ था. रवींद्र जडेजा को सीएसके की कमान सौंपी गई थी. लेकिन यह सफल नहीं हो पाया. आईपीएल 2022 के बीच लीग में ही एमएस धोनी को दोबारा टीम का कप्तान बनाया गया था.
एमएस धोनी के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 238 आईपीएल मैचों की 209 पारियों में 5036 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक जड़ा है. आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 84 रन है. अब देखना है कि एमएस धोनी क्या डिसीजन लेते हैं.