आईपीएल 2023 का 25वां मैच मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच है. दोनों टीमें अब तक 4-4 मैच खेल चुकी हैं. जिसमें दोनों टीमों 2-2 मैचों में जीतने में सफल हुईं हैं, तो 2-2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. एडेन मार्क्रम की कप्तानी वाली एसआरएच नौंवे पायदान पर है, तो मुंबई इंडियं, आठवें पायदान पर है. अब देखना है कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारने में सफल होती है.
मुंबई इंडियंस पिछले दो मैचों से लगातार जीत दर्ज कर रही है, तो एडेन मार्क्रम के वापस आने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद भी लगातार दो मैच जीते हैं. इस मैच में कांटे की टक्कर दिख सकती है. मुंबई इंडियंस की टीम से ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव लय में वापस आ गए हैं. दोनों खिलाड़ियों ने पिछले मैच में कोलकाता के खिलाफ तूफानी बैटिंग कर मुंबई को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. जबकि रोहित शर्मा के बैट से बड़ी पारी नहीं निकल पा रही है.
सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो पिछले मैच में हैरी ब्रुक ने शतक लगाया है. वह अच्छे लय में बैटिंग कर रहे हैं. उनके अलावा कप्तान एडेन मार्क्रम के बल्ले से भी रन निकल रहा है. उन्होंने भी पिछले मैच में विस्फोटक अर्धशतक जड़ा था. इसके साथ ही हैदराबाद की गेंदबाजी काफी मजबूत दिख रही है. ऐेसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक भी हो सकता है.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, रितिक शौकीन, नेहल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला, रिले मेरेडिथ, जेसन बेहरेनडॉर्फ.