आईपीएल 2023 का 24वां मैच सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम साढ़े सात बजे से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में है. फैंस दोनों दोनों टीमों के आमने-सामने होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके के लिए यह मैच काफी खास है. क्योंकि सीएसके पिछले अपना पिछला मैच हारी है. वहीं, आरसीबी इस मैच को किसी भी कीमत पर गंवाना नहीं चाएगी. क्योंकि आरसीबी जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी.
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जब भी आमने-सामने होती है तो फैंस इस मुकाबले को काफी उत्सुकता से देखते हैं. दोनों टीमें अब तक 30 मैचों में एक-दूसरे से भिड़ी हैं. जिसमें सीएसके का पलड़ा भारी रहा है. चेन्नई 19 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि आरसीबी को सिर्फ 10 मैचों में जीत मिली है. ऐसे में आरसीबी की कोशिश होगी कि वह अपने घर में सीएसके को हराकर हार के अंतर को कम कर सके.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजय कुमार वैशाक.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, राजवर्धन हंगरगेकर, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह.