आईपीएल 2023 का 41वां मैच एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के बीच रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे से चेपॉक में खेला जाएगा. सीएसके इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में फिर से टॉप पर आने की कोशिश करेगी. वहीं पंजाब किंग्स को प्वाइंट्स टेबल में और मजबूत होना है तो हर हाल में इस मैच को जीतना होगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि किसका पलड़ा भारी
दोनों टीमों के अब तक के खेले गए मैचों की बात करें तो सीएसके अब तक 8 मैच खेली है, जिसमें 5 मैचों में जीतने में सफल हुई है और तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट्स टेबल में 10 अंक के साथ चौथे पायदान पर है. पंजाब किंग्स की बात करें तो पंजाब की टीम ने भी अब तक 8 मैच खेले हैं. इस दौरान पीबीकेएस 4 मैच जीतने में सफल हुई है, जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ पंजाब छठवें पायदान पर है.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मथीशा पथिरा, तुषार देशपांडे, महीश थीकसाना, आकाश सिंह.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: अथर्व तायडे, शिखर धवन (कप्तान), सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, अर्शदीप सिंह.