आईपीएल 2023 का 27वां मैच गुरुवार को विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी और सैम करन की कप्तानी में पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. विराट कोहली को इस मैच में आरसीबी की कमान सौंपी गई है. उन्होंने कप्तानी करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इतना ही नहीं उन्होंने चौके जड़ने के मामले में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. जिसकी बराबरी कर पाना खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं होगा.
विराट कोहली पंजाब किंग्स से तो टॉस हार गए. लेकिन उन्होंने जिस तरह की बैटिंग की उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. उन्होंने फॉफ डुप्लेसिस के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की. उन्होंने पारी के दौरान 47 गेंदों का सामना करते हुए 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया. विराट कोहली ने बतौर कप्तान टी20 में 6500 रन पूरे कर रिकॉर्ड बना दिया है. टी20 में बतौर कप्तान कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया है. ॉ
इसके साथ ही विराट कोहली ने आईपीएल में 600 चौके लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने. वहीं, ऐसा करने वाले वह दूसरे बैटर बने. आईपीएल में 600 से ज्यादा चौके लगाने के मामले में विराट कोहली से आगे पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर हैं. विराट कोहली आईपीएल में 228 मैचों की 220 पारियों में 6844 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बैट से 5 चौके और 47 छक्के निकले हैं.