आईपीएल 2023 का 27वां मैच गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. बैटिंग का न्यौता पाकर बैटिंग करने उतरी आरसीबी ने 4 विकेट खोकर 174 रनों का स्कोर खड़ा किया. आरसीबी के लिए फॉफ डुप्लेसिस ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली.
कोहली और डुप्लेसिस की अर्धशतकीय पारी
आरसीबी की टीम से विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसिस ओपनिंग करने आए. दोनों खिलाड़ियों ने आरसीबी के बेहतरीन शुरुआत दिलाई. इस मैच में विराट कोहली कप्तानी भी कर रहे हैं. विराट कोहली ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 59 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बैट से 5 चौके और एक छक्का निकला. वहीं, दूसरे सलामी बल्लेबाज फॉफ डुप्लेसिस ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 84 रनों की पारी खेली. डुप्लेसिस के बैट से 5 चौके और 5 छक्के निकले.
ऐसी रही पंजाब किंग्स की बॉलिंग
पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने बॉलिंग की शुरुआत अर्शदीप सिंह से कराई. अर्शदीप ने 4 ओवर की बॉलिंग की 34 रन देकर एक विकेट लिया. हरप्रीत बरार ने 3 ओवर की गेंदबाजी की 31 रन खर्च कर 2 विकेट लिया. नाथन एलिस ने 4 ओवर की बॉलिंग की 41 रन देकर एक विकेट लिया. सैम करन ने 4 ओवर की बॉलिंग की 27 रन खर्च किया. राहुल चाहर ने 4 ओवर की बॉलिंग की 24 रन खर्च किया. लियाम लिविंगस्टोन ने एक ओवर की गेंदबाजी की 9 रन खर्च किया.