लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2024 के बीच बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज
शिवम मावी पसली की इंजरी से उबरने में नाकाम होने के बाद टूर्नामेंट से
बाहर हो गए हैं। उन्होंने इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेला। आखिरी बार
उन्हें पिछले साल अगस्त में खेलते देखा गया था। आईपीएल के पिछले सीजन में
वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे।
लखनऊ के लिए दो तेज गेंदबाज – इंग्लैंड के मार्क वुड और डेविड विली पहले
ही बाहर हो चुके थे। मार्क वुड की जगह टीम में वेस्टइंडीज के उभरते तेज
गेंदबाज शेमार जोसफ को शामिल किया गया था। वहीं डेविड विली की जगह मैट
हेनरी को लाया गया और अब शिवम मावी भी आईपीएल 2024 से पूरी तरह से बाहर
हो चुके हैं।
भारत के लिए छह टी20 मैच खेल चुके मावी को पिछले साल लखनऊ ने 6.4 करोड़
रुपये में अपने साथ जोड़ा। उन्हें आवेश खान की कमी पूरी करने के लिए टीम
में शामिल किया गया था। हालांकि, वह इंजरी की वजह से एक भी मैच नहीं खेल
पाए। लखनऊ की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा गया है,
`फ्रेंचाइजी शिवम का समर्थन करना जारी रखेंगे और उनकी रिकवरी प्रक्रिया
में सहायता करने के लिए तैयार हैं। हम उनके शीघ्र और पूर्ण वापसी की
कामना करते हैं और हमें यकीन है कि वह फिट और मजबूत होकर वापस आएंगे।`
लखनऊ सुपरजायन्ट्स ने इस बार तीन में से दो मैच जीते हैं और वे पॉइंट्स
टेबल में चौथे पायदान पर हैं। टीम के लिए तेज गेंदबाज मयंक यादव ने काफी
प्रभावित किया है और अपनी स्पीड के साथ-साथ लाइन और लेंथ से उन्होंने
विरोधी बैटर्स को जमकर परेशान किया है। आईपीएल 2024 ऑक्शन में लखनऊ सुपर
जायन्ट्स ने 6.4 करोड़ रुपये में शिवम मावी को खरीदा था। शिवम इससे पहले
गुजरात टाइटन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी टीमों का हिस्सा रह
चुके हैं।