आईपीएल 2023 का 22वां मैच रविवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है. दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है. ऐसे में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और केकेआर के कप्तान नीतीश राणा इस मैच को जीतने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. मुंबई इंडियंस के अब तक के सफर पर नजर डालें तो एमआई प्वाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स चौथे पायदान पर है.
एमआई और केकेआर के बीच हेड टू हेड की बात करें तो मुंबई इंडियंस का दबदबा बरकरार है. जबकि केकेआर मुंबई के सामने ज्यादातर मौकों पर कमजोर दिखी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 31 मैचों में आमना-सामना हुआ है. इस दौरान मुंबई 22 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि केकेआर सिर्फ 9 मैच ही जीत पाई है. ऐसे में अब देखना है कि मुंबई इंडियंस अपने घर में खेले जाने वाले इस मैच में जीत दर्ज कर पाती है या फिर नहीं.
दोनों टीमों की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ऋतिक शौकीन, नेहल वढेरा, अरशद खान, रिले मेरेडिथ.
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज, एन जगदीसन, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव.