Sachin Tendulkar: सचिन के वो रिकॉर्ड जिसको तोड़ पाना असंभव, जानें क्या किया कमाल

Date:

Share post:

Happy Birthday Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म आज के ही दिन साल 1973 को मुंबई के महाराष्ट्र में हुआ था. सचिन तेंदुलकर ने जब 22 गज कि पट्टी पर अपने आप को ढाला तो रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स बनाते चले गए. 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया था. हम आपको इस आर्टिकल में सचिन के उस रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, जिसको तोड़ पाना किसी दूसरे खिलाड़ी के लिए असंभव है.

  1. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. जिसको तोड़ पाना किसी दूसरे बल्लेबाज के लिए असंभव है. उन्होंने टेस्ट की 329 पारियों में 15921 रन बनाए हैं. मौजूदा वक्त में कोई ऐसा ऐक्टिव प्लेयर नहीं है. जो सचिन के इस रिकॉर्ड के आसपास भी है.
  2. सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने का भी रिकॉर्ड है. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 100 शतक दर्ज है. इस मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. उन्होंने 75 सेंचुरी लगा दी है. लेकिन सचिन से अब भी वह 25 शतक पीछे हैं.

3 सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा ओडिआई खेलने वाले खिलाड़ी हैं. इतना ही नहीं उन्होंने वनडे में उन्होंने 463 मैच खेले हैं, इस दौरान 18426 रन, जो वनडे में एक बैटर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उनके आसपास कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं है. ऐसे में अब देखना है कि सचिन का ये रिकॉर्ड कोई खिलाड़ी तोड़ पाएगा या फिर नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...