भारत-पाकिस्तान मैच Vs रजनीकांत….चेन्नई में गुरुवार की रात कुछ खास है

Date:

Share post:

चेन्नई में भारत-पाकिस्तान मैच का रोमांच हर किसी के सर चढ़कर बोल रहा है। इसी दिन रजनीकांत की आने वाली फिल्म जेलर का प्रमोशन आखिरी दौर में है। कौन किस पर पड़ेगा भारी…और लोकप्रियता की रेस में महेंद्र सिंह धोनी और आर अश्विन कहां ठहरते हैं, ये बड़े सवाल हैं।

वैसे क्रिकेट के मैदान पर जितना कांटे के मुक़ाबले की हम इन दोनों मुल्कों के बीच उम्मीद करते हैं, वैसे मुक़ाबले हाल के वर्षों में हॉकी में देखने को नहीं मिले हैं। दोनों की विश्व रैंकिंग से लेकर एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में प्रदर्शन के मामले में भारत पाकिस्तान से बहुत आगे है। भारत की विश्व रैंकिंग जहां चार है, वहीं पाकिस्तान की रैंकिंग 16 है। भारत ने चार मैचों में तीन जीत हासिल की और उसका एक मैच ड्रॉ रहा है जबकि पाकिस्तान सिर्फ एक ही जीत दर्ज कर सका है। एक में उसे हार और उसके दो मुक़ाबले ड्रॉ रहे हैं।

इन चार मैचों में भारत ने कुल 16 गोल किए हैं जबकि पाकिस्तान की टीम सात गोल ही कर पाई है। इस दौरान पांच गोल भारत के खिलाफ हुए जबकि पाकिस्तान के खिलाफ आठ गोल हुए। हरमनप्रीत सिंह अब तक कुल पांच गोल कर चुके हैं जबकि पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद खान ने तीन गोल किए हैं। पिछले 14 मुक़ाबलों में भारत ने 12 में जीत दर्ज की है जबकि दो मैच ड़्रॉ समाप्त हुए हैं। यानी पाकिस्तान इस दौरान भारत से एक भी मैच नहीं जीत सका है। वहीं ओवरऑल रिकॉर्ड के मामले में पाकिस्तान भारत पर हावी रहा है क्योंकि एक समय उसकी हॉकी का जलवा हुआ करता था। इसी वजह से उसने भारत को अब तक 82 बार हराया है जबकि भारतीय टीम पाकिस्तान को कुल 64 बार हरा पाई है। 23 मई को जकार्ता में दोनों टीमों के बीच खेले गया एशिया कप का मैच 1-1 से बराबर रहा था। यही पाकिस्तान के लिए राहत की बात है। इस बार स्थिति यह है कि भारत सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है जबकि पाकिस्तान को हर हाल में भारत से हार को टालना होगा। अगर पाकिस्तान हारा तो उसे चीन की जापान पर जीत की उम्मीद करनी होगी और अगर जापान जीते तो उसका अंतर बहुत कम होना चाहिए। साथ ही यह भी कि मलयेशिया कोरिया को बड़े अंतर से हराए। ये सारे किंतु-परंतुओं पर टिका हुआ है पाकिस्तान टीम का भविष्य।

पाकिस्तान टीम के कोच मोहम्मद सकलैन ने स्वीकार किया कि इस समय भारतीय टीम उनकी टीम से बेहतर है लेकिन पहले क्वॉर्टर में अगर पाकिस्तान ने भारत को पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल का मौका नहीं दिया तो फिर मैच में कुछ भी हो सकता है।

शुक्रवार को चेन्नई में रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर रिलीज़ हो रही है। जैकी श्राफ भी इस फिल्म में एक भूमिका में है। गुरुवार को इस फिल्म का प्रमोशन पूरे शवाब पर होगा। वैसे भी अभी तक देखा गया है कि रजनीकांत की फिल्में किसी भी क्रिकेट मैच और बॉलीवुड की फिल्म पर हावी रहती हैं। अब लोकप्रियता के मामले में दोनों में ज़बर्दस्त टक्कर है। क्या भारत-पाकिस्तान मैच का रोमांच रजनीकांत की लोकप्रियता को टक्कर दे पाएगा, देखना दिलचस्प होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बढ़ा सकते हैं भारत का इंतजार

इस आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजों को जिन चुनौतियों से पार पाना होगा उनमें से एक...

क्या इंग्लैंड में फिर है चैंपियन बनने की ताकत, लेकिन टीम में कमजोरियां भी कम नहीं

पांच अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होगी। पहले ही मैच...

इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में अहम होगें ब्रूक

पांच अक्टूबर से इंग्लैंड अपने वर्ल्ड कप खिताब को बचाव रखने के इरादे से उतरेगा। अनुभवी बेन स्टोक्स...

वर्ल्ड कप में मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे सफल बल्लेबाज और गेंदबाज

वन डे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाज की अगर बात करे तो सचिन तेंडुलकर का...