~यशोदा बहुगुणा
क्रिकेट में एक बार फिर से कोविड का खतरा मंडराने लगा है। न्यूज़ीलैंड इस समय पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मैच की सीरीज खेल रहा है। जिसमें मिचेल सैंटनर के बाद अब न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे भी बाहर हो गए हैं। कुछ दिनों पहले न्यूज़ीलैंड के ही गेंदबाजी कोच आंद्रे एडम्स भी कोविड की चपेट में आ गए थे। कोविड के कारण ही सैंटनर और कॉनवे पाकिस्तान के खिलाफ चौथा टी-20 मुकाबला नहीं खेल पाए थे। कॉनवे की जगह चाड बोवेस को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। कॉनवे सीरीज के आखिरी मैच के पहले अगर कोविड से उबर जाते हैं तभी वह रविवार को होने वाले मैच में खेल सकते हैं। अगर दोनों खिलाड़ी पांचवे मैच के लिए फिट नहीं होते हैं फिर भी न्यूज़ीलैंड के लिए चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि पांच मैचों की सीरीज में मेजबान ने चार मैच जीत कर पहले ही सीरीज पर कब्जा कर लिया है। फिलहाल, कोविड के क्रिकेट फील्ड पर वापस लौटने से आने वाले समय में खिलाड़ियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और इसके बचाव के लिए देखना होगा कि क्या-क्या उपाय किए जाएंगे?
रविवार को होने वाले आखिरी मैच में पाकिस्तान पर क्लीन स्वीप होने का खतरा है। अभी तक मेहमान टीम मेजबान के आगे एक भी मैच टिक नहीं पाया है। शाहीन शाह अफरीदी की एक कप्तान के तौर पर यह बेहद निराशाजनक शुरुआत रहीं है। कप्तानी के अलावा गेंदबाजी में भी वह फीके साबित हुए है। शाहीन के अलावा उनके साथी गेंदबाज हारिस राउफ की भी खूब धुनाई हुई है। बल्लेबाजों से भी एक युनिट के तौर पर प्रदर्शन नहीं आ रहा है। टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी बाबर और रिज़वान भी एक छोर पर अकेले पड़ गए हैं। कभी बाबर रन बनाते हैं तो कभी रिज़वान लेकिन पूरी टीम मिलकर न्यूज़ीलैंड को टक्कर नहीं दे पा रही है। फील्डिंग भी इस टीम की खस्ताहाल है। सीरीज के पहले मैच से शुरू हुआ कैच टपकाने का सिलसिला अभी तक जारी है। चौथे मैच में भी डेरिल मिचेल के दो आसान कैच छिटक गए।