आयुषी सिंह
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलना न्यूजीलैंड के डॉक्टर रोवेन शाउटेन की रिपोर्ट पर निर्भर करता हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्राफी की इंजरी के बाद से बुमराह कोई मुकाबला नहीं खेले हैं। वह अपनी रिपोर्ट और डॉक्टर की सलाह के आधार पर न्यूजीलैंड जाने की तैयार कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बुमराह को उनकी इंजरी की सही जांचने के लिए न्यूजीलैंड भेजने का प्लान बनाया था लेकिन वह फिलहाल आराम कर रहे हैं और फिर रीहैब कार्यक्रम से जुड़ेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि चयनकर्ताओं को पहले से ही अंदाजा है कि बुमराह का 19 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह फिट होना काफी मुश्किल है।
यह बात भी ध्यान देने लायक है कि 2022 में टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रहने के दौरान बुमराह की सर्जरी भी डॉक्टर शाउटेन ने की थी।
बीसीसीआई की पिछले हफ्ते खत्म हुई तीन सप्ताह की ऑफलोडिंग प्रक्रिया के आखरी में बुमराह का मूल्यांकन करने वाली थी। अब बुमराह की रिपोर्ट न्यूजीलैंड के डॉक्टर को भेजी जाएगी और उनका न्यूजीलैंड जाने का फैसला डॉक्टर की राय के आधार पर किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार चयनकर्ताओं को उनकी उपलब्धता के बारे में तभी सूचित किया जाएगा जब पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के दौरान जसप्रीत बुमराह ने लगातार सभी मैचों में गेंदबाजी की जिसकी वजह से उनकी कमर में सूजन आ गई। रिपोर्ट्स आने के बाद उनकी इंजरी के बारे में पता चला जिसके बाद उन्हें तीन हफ्ते के लिए रीहैब पर भेज दिया गया।
बुमराह को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टीम स्क्वाड में शामिल किया गया हैं लेकिन 12 फरवरी तक टीम में बदलाव करने का विकल्प हैं। यदि बुमराह अपनी इंजरी से नहीं उबर पाए तो उनकी जगह अर्शदीप सिंह या हर्षित राणा को दी जा सकती है।