यशोदा बहुगुणा
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारत और इंग्लैंड के बीच होने
वाली सीरीज़ के लिए ट्रेनिंग पिचें तैयार करने की सलाह दी है। नासिर
हुसैन ने कहा कि ऐसी स्थिति में कोई अन्य टीम भी बेहतर साबित हो सकती है
नासिर हुसैन का मानना है कि पिच को कुछ इस तरह से तैयार करना चाहिए जिससे
स्पिनर और बल्लेबाज दोनों के लिए समान अवसर हो।
टीम इंडिया इन दिनों अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज खेल रही है। इस
सीरीज़ के खत्म होने के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट
मैचों की सीरीज़ खेलनी है। नासिर हुसैन ने कहा कि भारत का 2012-2013 में
स्पिन पिच तैयार करने का दांव उल्टा पड़ गया था। नासिर हुसैन ने कहा कि
भारतीय क्रिकेट फैंस यह भी देखने के लिए काफी उत्सुक हैं कि उनकी टीम
इंग्लैंड की रणनीति का कैसे सामना करेगी। नासिर हुसैन ने कहा कि अगर वे
बहुत अधिक स्पिन लेने वाली पिचे तैयार करेंगे तो यह लॅाटरी की तरह को
सकता है। इंग्लैंड की टीम में जैक लीच हैं जो बाएं हाथ के आर्थोडॉक्स
स्पिन गेंदबाज़ हैं जबकि रेहान अहमद लेग स्पिनर हैं। इन दोनों खिलाड़ियों
के अलावा अभी तक अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले टॉम हार्टले और शोएब
बशीर भी शामिल हैं। नासिर हुसैन को लगता है कि टी 20 वर्ल्ड कप में
इंग्लैंड का सफर कम से कम रनर अप के रूप में खत्म होगा। इससे यह साबित
होता है कि इंग्लैंड को विकेट निकालने के लिए नए खिलाड़ियों की आवश्यकता
होगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरु हो
रही है। पहला टेस्ट हैदराबाद में खेला जा रहा है। पहले दो टेस्ट मैचों
में टीम इंडिया में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन और
रवींद्र जडेजा को स्पिनर के रूप मे टीम में शामिल किया गया है।