आर्यन कपूर

खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय टीम के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट हो गए हैं और मैदान पर वापसी करने वाले हैं। शमी की मैदान पर वापसी रणजी ट्रॉफी में होने वाली है।

मैदान से दूर रहे शमी  

पिछले साल 19 नवम्बर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में शमी भारत की जर्सी में दिखे थे। एंकल में इंजरी के कारण एक साल से शमी मैदान से दूर हैं लेकिन उनका और उनके समर्थकों का इंतजार खत्म होने को है। शमी 13 नवम्बर को मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले मैच में मैदान पर वापसी करेंगे। हालांकि इससे पहले भी खबर आई थी कि शमी पूरी तरह फिट हैं लेकिन उनकी मैच फिटनेस पर कुछ सवाल थे। अब शमी मैदान पर वापसी करने वाले हैं। इंदौर में होने वाले रणजी मैच में शमी इंजरी से उभरने के बाद उतरेंगे ऐसे में उनके ऊपर काफी नजरें टिकी होंगी।

भारत के लिए कब होगा कमबैक?

 शमी फिट होने के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट से मैदान पर वापसी करेंगे लेकिन बड़ा सवाल है कि वह भारत के लिए कमबैक कब करेंगे। माना जा रहा था कि उनका चयन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के स्क्वाड में हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अगर शमी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम के साथ होते तो उनकी गेंदबाजी की शैली ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करती। 2020-21 सीरीज में भी शमी एडिलेड टेस्ट में कलाई में फ्रेक्चर होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे। उनकी गेंदबाजी भारत के लिए  काफी उपयोगी साबित हो सकती है। अगर भारतीय टीम के स्क्वाड में कोई बदलाव होता है तो शमी की भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद की जा सकती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here