रोशन पांडे
टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में विराट कोहली को मिले प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार पर एक दिग्गज ने बड़ा सवाल उठाया है। पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए बहुत कुछ कह दिया है।
मांजरेकर ने एक इंटरव्यू में कहा कि प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड किसी गेंदबाज को मिलना चाहिए था क्योंकि गेंदबाजों ने ही मैच को साउथ अफ्रीका के पक्ष से भारत की तरफ मोड़ा था। उन्होंने कहा, भारत यह मैच करीब-करीब हार चुका था। मैच में एक समय 90 फीसदी साउथ अफ्रीका की जीत की उम्मीदें लगने लगी थीं। गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर मैच का रुख दल दिया, जिससे विराट कोहली की पारी महत्वपूर्ण बनी रही। मैं तो यही कहूंगा कि प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड किसी गेंदबाज को मिलना चाहिए था क्योंकि उन्होंने ही टीम इंडिया को जीत दिलाई।
संजय मांजरेकर हमेशा से अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते है। अब विराट कोहली का प्रदर्शन फाइनल मुकाबले में वाकई सराहनीय रहा पर गेंदबाजों का भी प्रदर्शन लाजवाब था। यह कहना मुश्किल है कि मैन ऑफ द मैच का असली हकदार किसे होना चाहिए। हालांकि इस बयान के बाद इस बारे में चर्चा जोरो पर है।
टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत ने पूरे देश में जश्न का माहौल बना दिया था। फैंस ने इसे भारतीय क्रिकेट के लिए एक नई उपलब्धि के रूप में देखा है। मांजरेकर की टिप्पणी ने क्रिकेट जगत में एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है।