– Shrey Arya
पाकिस्तान के खिलाड़ी अपने बड़बोलेपन से बाज ही नहीं आ रहे हैं. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हफीज को तो कई बार भारतीय फैंस लताड़ लगा चुके हैं. इसके बावजूद वह उल्टे-सीधे बयान देते रहते हैं. हफीज ने इस बार भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मजाक उड़ाया है. उन्होंने कहा है कि एशिया कप में अश्विन को प्लेइंग-XI में अभी तक मौका नहीं मिला जबकि युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई खेल रहे हैं. उन्होंने आठ साल पहले हुए एशिया कप के ही एक मैच का जिक्र करते हुए उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया.
Asia Cup 2014 को किया याद
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने एशिया कप में अभी तक रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग-XI में ना चुने जाने का जिक्र किया. युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई बतौर स्पिनर अभी तक खेले लेकिन अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन बेंच पर बैठे हैं. उन्होंने आठ साल पुराना एक वीडियो भी शेयर किया. यह भारत-पाकिस्तान मैच का ही वीडियो है, जो 2014 एशिया कप में खेला गया था. तब भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी.
अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया वीडियो
हफीज ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. वह पाकिस्तान के ही एक टीवी चैनल से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में हफीज ने शाहीद अफरीदी से कहा, जो 2014 के एशिया कप में आपने लगातार छक्के लगाकर मैच फिनिश किया ना, ये उसी का असर है.’ उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘अश्विन हाल के दिनों में नियमित तौर पर क्यों नहीं खेल रहे हैं… इसका शाहिद अफरीदी को क्रेडिट जाता है.’
क्या हुआ था 2014 एशिया कप में
आपको बता दें कि साल 2014 में एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने रविचंद्रन अश्विन के ओवर में दो छक्के लगाए थे. पाकिस्तान ने वनडे फॉर्मेट में खेले गए उस मुकाबले में भारत को रोमांचक अंदाज में हराया था. भारतीय टीम ने मीरपुर में खेले गए उस मैच में 8 विकेट पर 245 रन बनाए. रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक जमाए. इसके बाद पाकिस्तान ने दो गेंद बाकी रहते एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. अश्विन के अंतिम ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 10 रन की दरकार थी और अफरीदी ने तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी. हफीज उस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.
हांलाकि तबसे लेकर अबतक टीम में बहुत कुछ बदल गया है, आने वाले वक्त में यह भी उम्मीद की जा रही है कि एशिया कप के फाइनल में दोनो टीमों के बीच एक बार फिर से मुकाबला देखने को मिल सकता है.