भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट में चौथा खिलाड़ी डेब्यू कर चुका है। बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप सिंह को भी भारत के लिए पहला मुकाबला खेलने का मौका मिल गया है। रांची टेस्ट में हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इन्हे डेब्यू कैप दिया । इस सीरीज के दूसरे टेस्ट में रजत पाटीदार का,तीसरे टेस्ट में सरफराज़ खान और ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए डेब्यू किया था।अब रांची टेस्ट में आकाश दीप की किस्मत खुली। आकाश भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 313वें खिलाड़ी बने।
आकाश दीप ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने केरल के खिलाफ आखिरी रणजी मुकाबला खेला, जिसमें एक विकेट झटका था। इससे पहले इंडिया-ए के लिए इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दिए थे। इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ पहले मुकाबले में आकाश ने दो विकेट झटके थे. इसके बाद दूसरे मुकाबले में उन्होंने छह और तीसरे में पांच विकेट चटकाए थे।
आकाश दीप अब तक 30 फर्स्ट क्लास, 28 लिस्ट ए और 41 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। फर्स्ट क्लास की 49 पारियों में 23.58 की औसत से 104 विकेट झटके हैं, जिसमें उनका मैच बेस्ट 10/112 का रहा है। इसके अलावा लिस्ट-ए मैचों की 28 पारियों में बॉलिंग करते हुए आकाश ने 24.50 की औसत से 42 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 3/6 का रहा है। वहीं टी20 की 41 पारियों में आकाश दीप ने बॉलिंग करते हुए 22.81 की औसत से 48 विकेट खाते में डाले, जिसमें उनका बेस्ट 4/35 का रहा है। आरसीबी की टीम ने आकाशदीप को 20 लाख रुपये में खरीदा था। आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच खेला था। उन्होंने अभी तक आईपीएल के सात मैचों में छह विकेट हासिल किए हैं।
मैच में इन्होंने जसप्रीत बुमराह की कमी महसूस नहीं होनी दी। उन्हें अपने दूसरे ही ओवर में विकेट मिलते-मिलते रह गया था। दरअसल उन्होंने अपने दूसरे ओवर में जैक क्रॉली को बोल्ड कर दिया था लेकिन वह नो बॉल थी। इसके बाद बेन डकेट, ओली पोप और जैक क्रॉली को आउट किया।