टीम इंडिया को नहीं मिलने वाला आराम: 12 महिने में लगभग 62 मैच खेलेगी रोहित की टीम, वर्ल्ड कप- एशिया कप सब कुछ दांव पर

Date:

Share post:

– स्पोर्ट्स डेस्क 3rd June :

टीम इंडिया का आने वाले 12 महीनों में काफी व्यस्त कैलेंडर है। रोहित एंड कंपनी को अगले एक साल में करीब 60 मैच खेलने हैं, जिसमें 32 यानी 53% मैच टी-20 हैं। भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट 9 जून से शुरू हो जाएगा, जब टीम को द. अफ्रीका के खिलाफ 5 टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है। इसमें दूसरी पंक्ति की भारतीय टीम हिस्सा लेगी। संभवत: वही टीम आयरलैंड के खिलाफ भी दो मैच की टी-20 सीरीज खेलेगी। टीम एक टेस्ट मैच खेलने के लिए इंग्लैंड जाएगी। वहां टीम तीन वनडे और तीन टी-20 मैच भी खेलेगी।
इसके बाद टीम तीन वनडे और पांच टी-20 खेलने के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। फिर दूसरी पंक्ति की टीम 3 वनडे के लिए जिम्बाब्वे टूर पर जाएगी। यह सीरीज वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होगी। ठीक बाद टीम एशिया कप में खेलेगी। इसके जरिए टीम टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी करेगी। ऐसी भी संभावना है कि एशिया कप के पहले भारत श्रीलंका के खिलाफ दो टी-20 मैच भी खेले। भारत तीन वनडे और तीन टी-20 के लिए द. अफ्रीका की मेजबानी करेगा। मार्च 2020 में यह सीरीज कोविड की वजह से नहीं हुई थी।

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद फोकस शिफ्ट, वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी करेगी


टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत वनडे क्रिकेट पर फोकस करेगा क्योंकि अगले साल भारत में ही वर्ल्ड कप होना है। टीम तीन वनडे और तीन टी-20 खेलने न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। फिर श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे की मेजबानी करेगी। न्यूजीलैंड तीन वनडे और तीन टी-20 खेलने भारत आएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी होगी।


सलेक्टर्स को चुनौती, सभी खिलाड़ियों का हर प्रारूप नहीं खेलना अच्छी खबर


अगले एक साल में सलेक्टर्स और थिंक-टैंक के सामने हर सीरीज के लिए टीम चुनना बड़ी चुनौती होगी। हालांकि, अच्छी बात यह है कि सभी खिलाड़ी हर प्रारूप में नहीं खेलते हैं। पुजारा, विहारी, केएस भरत, उमेश, अश्विन आैर सिराज सिर्फ टेस्ट का हिस्सा हैं। रोहित, कोहली, पंत, राहुल, बुमराह हर प्रारूप के खिलाड़ी हैं। लेकिन चोट या वर्कलोड मैनेजमंेट के तहत इन खिलाड़ियों को आराम मिलता रहा है। रोहित को मार्च 2020 के बाद से कई बार इंजरी ब्रेक मिला है। पिछले दो साल में कोहली को भी पेटरनिटी ब्रेक, वर्कलोड मैनेजमेंट या सामान्य रेस्ट मिला है। वैसे भी, शुभमन और मयंक अग्रवाल जैसे कई खिलाड़ी टेस्ट टीम में शामिल हो सकते हैं। केवल युवा और अपकमिंग खिलाड़ियों के लिए कैलेंडर कठिन होगा क्योंकि इन खिलाड़ियों को टी-20 द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा मौके मिलते हैं और भारत को अगले एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 मैच ही खेलने हैं। लेकिन ये खिलाड़ी टी-20 के जरिए ही टीम में जगह बना पाते हैं, इसलिए वे इस कैलेंडर का स्वागत करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

साउद शकील ने जगाई पाकिस्तान को मध्य क्रम में बड़ी उम्मीद

जिस बल्लेबाज़ ने पिछले दिनों टेस्ट क्रिकेट में धाकड़ आगाज़ किया हो और सिर्फ सात टेस्ट में एक...

वर्ल्ड कप जीत तय करेगी राहुल द्रविड़ कोचिंग करिअर को

राहुल द्रविड़ के लिए यह वर्ल्ड कप बहुत खास है। द्रविड़ एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में...

वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले मैच में नहीं दिखेंगे न्यूजीलैंड औरबांग्लादेश के कप्तान

न्यूज़ीलैंड को वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच इंग्लैंड से पांच अक्टूबर कोखेलना है लेकिन इससे पहले ही न्यूजीलैंड...

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के लिए टीम का किया ऐलान, एश्टन एगर को बाहर कर मार्नस लाबुशेन को मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इंजरी के कारण ऑस्ट्रेलिया को...