आयुष राज
इस समय दुनिया भर में क्रिकेटर लीग क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं
जिसके कारण धीरे धीरे वह अपना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी गंवाते जा रहे हैं।
पॉवर हिटर बल्लेबाज और ऑलराउंडर खिलाड़ी मरकस स्टायनिस साउथ अफ्रीका 20
लीग के बाद आईपीएल में खेलने के लिए तुरंत उपलब्ध हो गए और इन सब लीगों
में अच्छा प्रदर्शन भी करते हैं। हालांकि उनको इंटरनैशनल क्रिकेट में भी
काफी मौके मिले हैं लेकिन वह उन मौकों का भरपूर फायदा उठाने में असफल
रहे।
स्टॉयनिस को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर
दिया हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम में एश्टन एगर, मार्कस हैरिस और माइकल नासिर
जैसे खिलाड़ियों को भी इस सूची से निकाला गया है। साथ ही बाएं हाथ के
बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी 2024-25 सीजन के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का हिस्सा
नहीं हैं। वॉर्नर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ना देना समझ में आता है क्योंकि
वह पहले ही टेस्ट और वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और जून 2024
में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद वह अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से
भी रिटायरमेंट ले सकते हैं।
अगर स्टॉयनिस की बात की जाए तो उन्हें टीम में लगातार निराशाजनक प्रदर्शन
के कारण इस वर्ष सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया है। पिछली बार
उन्होंने टी-20 क्रिकेट में हाफ सेंचुरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ
सीरीज में जड़ी थी और वनडे में वह आखिरी बार हाफ सेंचुरी के करीब 2022
में पाकिस्तान के खिलाफ पहुंचे थे। फिलहाल वह आईपीएल में लखनऊ सुपर
जाएंट्स टीम का हिस्सा हैं और आईपीएल से पहले साउथ अफ्रीका टी20 लीग में
डरबन सुपर जाएंट्स का हिस्सा थे।
साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भी हाल ही में अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट
की सूची जारी की थी। एनरिक नोर्खिया ने आखिरी बार सितंबर 2023 में
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला था। इसके बाद उन्हें इंजरी के कारण बाहर
होना पड़ा। वर्तमान में वह बिलकुल फिट हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में
दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं।
हाल ही में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने
घरेलू टूर्नामेंट में न खेलने की वजह से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटा दिया
था। हालांकि श्रेयस ने आखिरी दो घरेलू मुकाबले खेले थे और फाइनल में
अच्छा प्रदर्शन भी किया था लेकिन ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट खेलने से
साफ मना कर दिया था और आईपीएल के मैचों की तैयारी करने बड़ौदा चले गए थे।