आईपीएल में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच की राइवलरी ने बटोरी खूब सुर्खियां

Date:

Share post:

आयुष राज

आईपीएल में आरसीबी और केकेआर के बीच की राइवलरी सबसे अधिक चर्चा में रहती
है। दरअसल दोनों टीमों से ज्यादा केकेआर टीम के मेंटर गौतम गंभीर और
आरसीबी टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच की राइवलरी ने भी खूब
सुर्खियां बटोरीं।

2013 में दोनों के बीच पहली बड़ी लड़ाई आईपीएल के 2013 के सीजन में देखने
को मिली थी। तब विराट कोहली आरसीबी टीम के नए कप्तान थे और गौतम गंभीर
केकेआर टीम के कप्तान थे। चिन्नास्वामी में विराट आउट होने के बाद
पविलियन लौट रहे थे। तभी गंभीर ने उनको कुछ कहा जिससे कोहली बेहद गुस्से
में आ गए और दोनों के बीच मैदान में काफी विवाद देखने को मिला। इस मैच के
बाद यह स्पष्ट हो गया था कि दोनों की आपस में ज्यादा नहीं बनती। इस मैच
के बाद 2016 में एक बार फिर आरसीबी और केकेआर के बीच मैच के दौरान मैदान
में विराट और गंभीर के बीच नोकझोंक हुई।

2017 के सीजन में केकेआर ने आरसीबी को मात्र 49 रनों पर आउट कर दिया था।
निराशाजनक प्रदर्शन के बाद विराट खामोश थे लेकिन केकेआर के कप्तान गौतम
गंभीर ने मैदान पर खूब जश्न मनाया था। पिछले सीजन में आरसीबी और एलएसजी
के बीच मैच की समाप्ति के बाद दोनों में एक और बड़ा विवाद देखने को मिला
और नौबत करीब-करीब हाथापाई की आ गई थी।

आईपीएल में आरसीबी और केकेआर के बीच कई सीजन से चल आ रही राइवलरी काफी
चर्चा में रही। आरसीबी और केकेआर के बीच आईपीएल सीजन का 10वां मुकाबला 29
मार्च को आरसीबी के घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
देखना यह है कि पिछले सीजन में दोनो के बीच गर्मागर्मी के बाद विराट
कोहली और गौतम गंभीर के बीच फिर से ऐसा माहौल बनता है या दोनों इस बार
समझदारी का परिचय देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

ट्रेविस हैड और अभिषेक शर्मा पर ऐसी लग सकती है लगाम

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स, बैंगलुरु के बीच जब पिछला मुक़ाबला हुआ था तो उसमें करीब साढ़े पांच...

धोनी का धर्मशाला में ज़बर्दस्त क्रेज़, टिकटों की कीमतें छूने लगीं आसमान

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच पांच मई को धर्मशाला में होने वाले टिकटों की कीमतों में...

डीसी के खिलाफ जीटी को पिछली हार से लेना होगा सबक, देना होगा बल्लेबाज़ी

आयुष राज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल के इस सीजन का 40वां मुकाबला 24 अप्रैल को...

खेल जगत की दस बड़ी खबरें

आशीष मिश्रा वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी सुनील नरेन ने वर्ल्ड कप में खेलने की खबरों को पूरी तरह से...