हार्दिक की अब नंबर 1 पायदान पर पहुंचने की तैयारी

Date:

Share post:

– Akash Mishra

हार्दिक पांड्या उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर रहें हैं, लेकिन क्या उनके अच्छे प्रदर्शन को हम रैंकिंग में तब्दील होते देख पाएंगे, यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है और साथ ही हार्दिक पांड्या इन दिनों क्रिकेट के मैदान पर जिस तरह से मैच जीता रहे हैं क्या उसका सीधा असर रैंकिंग पर पड़ेगा, क्या भारतीय टीम को आने वाले समय में जो बड़ी सीरीज है जैसे कि वेस्ट इंडीज में खेलना है, फिर एशिया कप ,उसके बाद है वर्ल्ड कप . क्या हार्दिक अपने दम पर मैच जीता पाएंगे. क्योंकि इससे पहले आप इतिहास पर नजर डाले जिसमे 2011 में हम युवराज सिंह एक ऑल राउंडर के तौर पर थे तो चैंपियन बने थे, 2019 वर्ल्ड कप में बेनस्टोक्स चले तो इंग्लैंड टीम चैंपियन बन गई. बेनस्टोक्स अब रिटायरमेंट ले चुके हैं तो वहीं ऑलराउंडर बहुत ज्यादा सुर्खियों में हैं और ऐसे में आप हार्दिक पांड्या को कैसे भुल सकते हैं. हार्दिक पांड्या जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं उसकी तारीफ हर एक जगह हो रही है.
ITV GROUP से खास बातचीत में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रितेंदर सोढ़ी ने कहा की रैंकिंग महत्वपूर्ण है लेकिन अगर हम यह बोले की रैंकिंग ही है तो शायद मैं इससे सहमत नही हूं , क्योंकि हमे यह देखना है की आपकी टीम क्या कर रही है. आईसीसी इवेंट में भारत ने अच्छा नही किया है यह सब जानते हैं. हम द्विपक्षीय सीरीज अच्छा खेलते हैं, होम सीरीज में अच्छा करते हैं लेकिन जब आईसीसी इवेंट आता है उसमे स्ट्रगल करना पड़ता है तो वहां पर रैंकिंग में अगर कोई खिलाड़ी नंबर एक दो या तीन पर भी बैठा है तो मुझे लगता है ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन अगर आप चैंपियन की तरह खेल रहे हैं,आईसीसी इवेंट जीत रहे हैं और आपके हार्दिक पांड्या,रोहित शर्मा टॉप 1या 2 में हैं तो ऐसे में बहुत मजा आता है. तो अब एक बड़ा टूर्नामेंट आ रहा है ,और अगर हम टी 20 वर्ल्ड कप में अच्छा करते हैं, वर्ल्ड कप जीत जाते हैं . तो रैंकिंग में उथल पुथल हो सकती है. और हमारे भारतीय खिलाड़ी बहुत उपर आ सकते हैं.

हार्दिक पांड्या को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने कहा की हार्दिक का अब काम दिख रहा है क्योंकि कुछ समय उनके लिए ऐसा भी आया था की वह बहुत बोलते थे लेकिन प्रदर्शन नही करते थे. लेकिन अब इन्होंने एक अच्छा प्रदर्शन करके सबका मुंह बंद कर दिया हैं. और यह खिलाड़ी एक अच्छा मैच विनर साबित हो सकता है. जिस तरह हार्दिक बल्लेबाजी करते हैं, जिस तरह विपरीत परिस्थितियों में आके इनको दबाव उतारना आता है, और यह उलटा दबाव प्रतिद्वंदी की तरफ कर देते हैं, जैसे हमने आखिरी वनडे मैच में देखा, आईपीएल में भी देखा , और जो तमाम पारी जो आईपीएल के बाद भारत के लिए खेलें हैं, और वहा पर अपना इन्होंने लोहा मनवाया है, टी 20 वर्ल्ड कप में ऑलराउंडर की भूमिका अहम होती है, और हमको यह देखना है की हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कैसे करते हैं, और मैच को खत्म कैसे करते हैं .क्योंकि बड़ा वर्ल्ड कप है और सब प्रतिद्वंदी तैयारी कर के आएंगे तो ऐसे में , हार्दिक पांड्या की तैयारी और टीमों की तैयारी को खराब कर सकती है
तो इतिहास इस बात का गवाह है की किसी टीम के पास क्वालिटी ऑलराउंडर रहा है तो उस टीम के पास न ग्राफ उपर गया है बल्कि आईसीसी टूर्नामेंट में उन टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है , इसलिए इस बार उम्मीद भारत से भी की जा रही है की आईसीसी टूर्नामेंट में कम से कम भारतीय टीम उन बैरियर को तोड़ने में कामयाब रहे जो अक्सर हम भारतीय टीम के साथ हम टूर्नामेंट में देखते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

दुनिया भर के बल्लेबाज़ों के लिए राहत भरी खबर, एंडरसन लेंगे रिटायरमेंट

यह खबर टेस्ट खेलने वाले दुनिया भर के आला दर्जे के बल्लेबाज़ों को राहत दे सकती है कि...

खेल जगत की दस बड़ी खबरें (11 अप्रैल )

~आशीष मिश्रा दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को स्लो ओवर रेट की वजह से एक मैच के लिए निलम्बित...

स्पिनरों के सामने विराट को मिल गया एक अचूक हथियार

कभी विराट कोहली को स्पिनरों को बहुत अच्छे तरीके से खेलने वाला बल्लेबाज़ माना जाता था लेकिन पिछले...

इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर बोर्ड ने गेंद IPL मालिकों की ओर सरकाई

इन दिनों आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर की नियम खूब चर्चा का विषय है। रोहित शर्मा से लेकर रिकी...