आईपीएल 2023 का 39वां मैच शनिवार को कोलकाका नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में है. दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी खास होने वाला है. क्योंकि जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, प्वाइंट्स टेबल में मजबूत होगी. इस मैच से पहले नीतीश राणा की कप्तानी वाली केकेआर को बड़ा झटका लगा है. एक दिग्गज खिलाड़ी बीच मझधार में केकेआर का साथ छोड़कर अपने घर वापस लौट गया है.
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि केकेआर के खिलाड़ी लिटन दास है. हाल ही में उन्होंने केकेआर के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. जो उनका आईपीएल डेब्यू मैच था. लिटन दास ने केकेआर के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यह मैच खेला था. इस मुकाबले में उन्होंने ओपनिंग की थी. जिसमें कुछ खास नहीं कर पाए थे. उन्होंने 4 गेंदों का सामना किया था और सिर्फ 4 रनों की पारी खेली थी.
लिटन दास वापस अपने वतन बांग्लादेश लौट गए हैं. उन्होंने फैमली मेडिकल इमरजेंसी की वजह से केकेआर का साथ छोड़ा है. इसके अलावा उनके आईपीएल में खेलने की संभावना भी कम दिखाई दे रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह उनको बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से एनओसी नहीं मिलने का है. लिटन दास को केवल 4 मई तक ही बीसीबी से एनओसी मिली है. ऐसे में अब देखना है कि क्या वह दोबारा केकेआर से जुड़ेंगे या फिर नहीं.
केकेआर लिटन दास को आईपीएल 2023 के लिए होने वाले ऑक्शन में 50 लाख रुपए में खरीदा था. जो परिवार में मेडिकल एमरजेंसी की वजह से लौटना पड़ा. अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड उनको आगे के मैचों के लिए एनओसी नहीं देती है तो वह आयरलैंड दौरे पर जा सकते हैं. आयरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश तीन मैचों की ओडीआई सीरीज खेलेगी. केकेआर ने जारी एक बयान में कहा कि लिटन दास को आज सुबह फैमली इमरजेंसी की वजह से बांग्लादेश के लिए रवाना होना पड़ा. हम इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ हैं.