आईपीएल 2023 का 17वां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बुधवार को खेला गया. इस रोमांचक मैच को राजस्थान ने 3 रनों से जीता. मैच के दौरान अंपायर ने कुछ ऐसा कर दिया कि राजस्थान के स्पिन बॉलर आर अश्विन नाराज हो गए. उनकी नाराजगी इस कदर थी कि मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने खुलकर बात की है. उन्होंने राजस्थान की जीत में अहम भूमिका निभाई. जिसकी बदौलत उनको प्लेयर ऑफ दे मैच चुना गया.
दरअसल, आर अश्विन खेल के दौरान अंपायर पर इसलिए गुस्सा हो गए, क्योंकि अंपायर ने ज्यादा ओस पड़ने के कारण गेंद बदल दी थी. चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 175 रनों का स्कोर बनाए. सीएसके की बैटिंग के दौरान बैटरों की पकड़ रही तो कभी राजस्थान के गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी देखने को मिली. इसी बीच ज्यादा ओस पड़ने की वजह से अंपायर ने गेंद बदल दी. जिसके बाद आर अश्विन नाराज दिखे.
अंपायर ने जब बॉल बदली तो आर अश्विन हैरान रह गए. राजस्थान की जीत के बाद उन्होंने कहा कि जब ओस के चलते अंपायर ने गेंद को बदला तो मैं काफी हैरान रह गया था. मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा था, इसलिए मैं हैरान था. इस सीजन में अंपायर्स के कुछ फैसलों ने मुझे परेशान किया है. सच कहूं तो कुछ फैसले अच्छे भी रहे और कुछ खराब भी लेकिन हमें एक संतुलन बनाने की जरूरत है. गेंदबाजी टीम होने के नाते हमने गेंद को बदलने के लिए नहीं कहा था लेकिन अंपायर ने खुद से ही गेंद बदल दी. मैंने अंपायर्स से इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि हम ऐसा कर सकते हैं.
इस मैच की बात करें तो आर अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पहले तो बैट से रन बनाए इसके बाद गेंद से भी कमाल किया. उन्होंने 22 गेंदों का सामना करते हुए 30 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और दो सिक्स देखने को मिला. उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.