आईपीएल 2023 का 33वां मैच रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. सीएसके ने 49 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. केकेआर ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में केकेआर 8 विकेट खोकर 186 रन बना पाई. केकेआर की टीम के लिए जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली.
केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. ओपनिंग करने आए सुनील नारायण बिना खाता खोले जीरो रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. वहीं दूसरे ओपनर एन जगदीसन भी एक रन बनाकर तुषार देशपांडे का शिकार हो गए. नंबर तीन पर बैटिंग करने आए वेंकटेश अय्यर ने 20 रन बनाए. नंबर चार पर बैटिंग करने आए कप्तान नीतीश राणा ने 27 रनों की पारी खेली.
नंबर 5 पर बैटिंग करने आए जेसन रॉय ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. रॉय ने 5 चौके और 5 छक्के लगाए. नंबर छह पर बैटिंग करने आए रिंकू सिंह ने 53 रनों की पारी खेली. आंद्रे रसेल ने 9 रनों की पारी खेली.
सीएसके ने बॉललिंग की शुरुआत आकाश सिंह से कराई. उन्होंने 4 ओवर की बॉलिंग की 29 रन खर्च कर एक विकेट लिया. तुषार देशपांडे ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 43 रन खर्च कर दो विकेट लिया. महेश तीक्षणा ने 4 ओवर की बॉलिंग की 32 रन खर्च कर 2 विकेट लिया. मोईन अली ने एक ओवर की बॉलिंग की 20 रन खर्च कर एक विकेट लिया. रवींद्र जडेजा ने 3 ओवर की बॉलिंग की 34 रन खर्च कर एक विकेट लिया. मथीशा पथिराना ने 4 ओवर की बॉलिंग की 27 रन खर्च कर एक विकेट लिया.