आईपीएल 2023 का 24वां मैच सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. सीएसके ने 8 रनों से यह मुकाबला जीता. कप्तान एमएस धोनी ने विकेटों के पीछे से एक बार फिर हारी हुई बाजी जीता दी. उन्होंने विकेट के पीछे से अच्छी रणनीति तो बनाई ही, इसके साथ ही उन्होंने दो कैच लेकर मैच पलट दिया. सीएसके के फैंस की कमी नहीं थी. फैंस एमएस धोनी का एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. एक फैन ने तो बाइक बेचकर एमएस धोनी की एक झलक पाने के लिए चिन्नास्वामी पहुंच गया.
गोवा से चिन्नास्वामी पहुंचा फैन
एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके सोमवार आरसीबी के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में उतरी. फैंस अपनी फेवरेट टीम को चीयर कर रहे थे. आरसीबी के होम ग्राउंड में सीएसके के फैंस भी कम नहीं थे. इसी में एक ऐसा भी फैन था, जो सीएसके की जर्सी में मैच देखने पहुंचा था. इस फैन ने अपने हाथ में प्लेकार्ड लिया हुआ था. जिसमें लिखा था कि मैं अपनी बाइक बेचकर बस धोनी को देखने आया हूं, वो भी सीधा गोवा से.
सीएसके ने फैन को दिया ये गिफ्ट
एमएस धोनी की एक झलक पाने के लिए इस फैन ने अपनी बाइक बेची और 557 किलोमीटर की यात्रा कर गोवा से बेंगलुरु पहुंचा. एसएस धोनी दो गेंद के लिए क्रीज पर आए. इस फैन देखा और खुशी से झूम उठा. माही दो एक रन बनाकर नाबाद रहे. सीएसके ने फैंस को खास गिफ्ट दिया. सीएसके ने फैंस को जीत का गिफ्ट दिया. डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे की आतिशी पारी की वजह से सीएसके ने 8 रन से मैच जीता और फैन को निराश नहीं किया.