आईपीएल 2023 का 24वां मैच सोमवार को फॉफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में है. फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों टीमों का अब तक का सफर मिला जुला रहा है. दोनों टीमें अब तक 4-4 मैच खेल चुकी हैं. इस दौरान दोनों टीमों को 2-2 मैचों में जीत मिली है. सीएसके प्वाइंट्स टेबल में छठवें पायदान पर है तो आरसीबी सातवें पायदान पर है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स जब भी आमने-सामने होती हैं तो फैंस काफी खुश होते हैं. सीएसके अपना पिछला मैच हारी है तो आरसीबी पिछला मैच जीती है. ऐसे में आरसीबी इस मैच को भी जीत कर जीतने का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी. अब देखना है कि दोनों टीमों में कौन सी टीम बाजी मारती है.
एम चिन्नास्वामी पिच की बात करें तो इस पिच पर बैटिंग करना हमेशा आसान होता है. बैटर इस विकेट पर आसानी से बड़े शॉट लगाने में सफल होते हैं. यहां की बाउंड्री काफी छोटी है. आपको बता दें कि इस मैदान की स्कॉयर बाउंड्री 55 से 59 मीटर है. वहीं स्ट्रेट बाउंड्री 68 से 71 मीटर की है. इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बैटरों की बल्ले-बल्ले रहती है.
आरसीबी और सीएसके आईपीएल में 29 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं. जिसमें सीएसके का पलड़ा भारी रहा है. सीएसके 19 मुकाबले जीतने में सफल हुई. वहीं आरसीबी सिर्फ 10 मैचों में ही सीएसके को हराया है. पिछले पांच मैचों की बात करें तो एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने फॉफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 बार हराया है. अब देखना है कि इस मैच में दोनों टीमों में से कौन सी टीम बाजी मारती हैं.