आयुष राज
एक तरफ पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज़ कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और आउट ऑफ फॉर्म गेंदबाज हर्षल पटेल और दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस, टी नटराजन और जयदेव उनादकट। जानिए दोनों में से किस टीम की तेज गेंदबाजी अगले मैच में किफायती साबित होगी।
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस, टी नटराजन और जयदेव उनादकट जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज मौजूद हैं। भुवनेश्वर नई गेंद से गेंदबाजी की शुरुआत करते हैं। हालांकि इस सीजन के शुरुआती कुछ मैच में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है लेकिन पिछले मैच में उनकी गेंदबाजी से वह थोड़ा लय में नज़र आ रहे हैं। वह काफी अनुभवी गेंदबाज हैं और अपनी स्विंग से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। कप्तान पैट कमिंस ने इस सीजन में अपनी टीम के लिए बहुत अच्छी गेंदबाजी की है। साथ ही नटराजन ने भी नई गेंद से विकेट चटकाते हुए अपनी टीम के लिए काफी किफायती गेंदबाजी की है। उन्होंने अब तक चार मैचों में मात्र 7.75 के औसत से रन खर्च किए हैं। जयदेव उनादकट को तीन मैचों में मौका दिया गया है जिसमें वह काफी महंगे साबित हुए हैं। हालांकि वह अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स के प्रमुख तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह हैं। रबाडा ने इस सीजन में अब तक छह विकेट लिए हैं और अपनी टीम के सबसे ज्यादा 6 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हर्षल पटेल भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे है लेकिन अंतिम ओवरों में काफी रन लुटा देते हैं। हर्षल की डेथ ओवर की गेंदबाजी ने पंजाब किंग्स की चिंता बढ़ गई हैं। अर्शदीप सिंह भी टीम के विकेट चटकाने वाले प्रमुख गेंदबाज है जो मुश्किल हालात में भी टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी करते हैं। इस सीजन में उन्होंने चार मुकाबले खेले हैं और 9.14 के औसत से रन देते हुए 4 विकेट झटके हैं। वह थोड़े महंगे साबित तो हुए हैं लेकिन डेथ ओवरों में काफी कसी हुई गेंदबाजी की है और विकेट भी चटकाए हैं।