KKR और RR के साथ जुड़े दो नए खिलाड़ी, मुजीब उर रहमान और प्रसिद्ध कृष्णा के हैं रिप्लेसमेंट

Date:

Share post:

आईपीएल 2024 से बाहर हो चुके प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बनाया है। इस सीजन यह खिलाड़ी अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा था लेकिन अब ये खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के कैंप में नजर आएगा। यह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज केशव महाराज हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स में यह बतौर नेट गेंदबाज शामिल किए गए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुजीब उर   रहमान की जगह अफगानिस्तान के ही 16 साल के खिलाड़ी अल्लाह मोहम्मद गजनफर को अपनी टीम में शामिल किया है। इस युवा खिलाड़ी ने तीन टी20 में पांच और छह लिस्ट ए मैचों में चार विकेट हैं। वह अपने बेस प्राइस 20 लाख रुपये
में केकेआर में शामिल हुए हैं।

केशव महाराज ने 27 टी20, 44 वनडे और 50 टेस्ट खेले हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 237 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 159 टी20 खेले हैं, जिसमें 130 विकेट लिए हैं और कुछ उपयोगी रन भी बना सकते हैं। आरआर ने उन्हें उनके 50 लाख रुपये के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा है। केशव महाराज को क्या प्लेइंग इलेवन  में मौका मिलेगा, ये एक बड़ा सवाल है। प्रसिद्ध कृष्णा एक तेज़ गेंदबाज़ थे, उनकी जगह बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज को शामिल किया गया है। राजस्थान टीम के पास पहले से ही दो स्पिन गेंदबाज अश्विन और चहल पहले से ही मौजूद हैं।

अल्लाह मोहम्मद गजनफर के करियर की बात करें तो वह अफगानिस्तान के लिए दो वनडे मैच में मैदान पर उतरे हैं। उन्होंने इसी साल आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अफगानिस्तान के लिए अपने करियर की शुरुआत की है। ऐसे में   केकेआर की टीम मुजीब के विकल्प के तौर पर गजनफर को इस्तेमाल में लाते हैं, यह देखने लायक होगा। टीम में वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा और सुनील नारायण के रूप में पहले ही स्पिनर मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

ट्रेविस हैड और अभिषेक शर्मा पर ऐसी लग सकती है लगाम

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स, बैंगलुरु के बीच जब पिछला मुक़ाबला हुआ था तो उसमें करीब साढ़े पांच...

धोनी का धर्मशाला में ज़बर्दस्त क्रेज़, टिकटों की कीमतें छूने लगीं आसमान

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच पांच मई को धर्मशाला में होने वाले टिकटों की कीमतों में...

डीसी के खिलाफ जीटी को पिछली हार से लेना होगा सबक, देना होगा बल्लेबाज़ी

आयुष राज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल के इस सीजन का 40वां मुकाबला 24 अप्रैल को...

खेल जगत की दस बड़ी खबरें

आशीष मिश्रा वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी सुनील नरेन ने वर्ल्ड कप में खेलने की खबरों को पूरी तरह से...